N Muruganandam is tipped for the top slot of Mumbai Port Trust (MPT). The 1991 batch IAS officer of Tamil Nadu cadre is currently serving as Joint Secretary, Shipping Transport, Ministry of Shipping
BHOPAL: Now, passengers at Bhopal airport are all set to get delicious cuisines of international standard. A quality food outlet is likely to come up in the next two months as part of the Airport Authority of India (AAI) scheme of master concessionaire. A team of architect and the Kanpur-based food company officials visited the airport recently to check what kind of outlets could be set up at the airport. At present, the airport has a small outlet constructed on 28 sqm area. This will be extended to 149sqm under the master concessionaire concept.
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भोपाल के कोलार में नौ दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। भोपाल के कलेक्टर और डीआईजी ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं की सुविधा जारी रहेगी। वहीं इससे पहले राज्य सरकार ने सभी शहरी इलाकों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में दो दिन तक सबकुछ बंद करने का फैसला किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह कभी नहीं चाहते कि राज्य में पूर्ण बंदी लागू हो, लेकिन बेकाबू हालात के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण बंदी की गई है। छिंदवाड़ा, शाजापुर समेत अन्य जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है। छिंदवाड़ा में अगले 7 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन लागू है।
मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा में मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लिया. साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में भोपाल जेल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वहां इलाज के लिए डॉक्टर नहीं आते. कैदी महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों का भी खयाल नहीं रखा जाता. साध्वी ने कहा कि जबकि उन बच्चों का तो कोई अपराध भी नहीं होता. ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के लिए जेल में नर्स तक की तैनाती नहीं है, जो प्राथमिक चिकित्सा तक मुहैया कराकर अस्पताल भेज सके.
Comments
Post a Comment