यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर में
यूपी बोर्ड परीक्षा-2015 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का बहुप्रतीक्षित परिणाम 17 मई को घोषित किया जाएगा। बोर्ड के द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 34 लाख 98 हजार 430 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 29 लाख 24 हजार 768 दोनों मिलाकर 64 लाख 23 हजार 198 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से लगभग छह लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
बोर्ड अधिकारी के मुताबिक परिणाम दोपहर 12:30 PM बजे घोषित किया जाएगा। इस प्रकार आने वाले रविवार को लगभग 58 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला होगा। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच हुई थी।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कराया गया। यूपी बोर्ड के सचिव अमरनाथ वर्मा ने अमर उजाला से बताया कि इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम यूपी बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद से 17 मई को घोषित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment