नीतीश कुमार के महागठबंधन को तगड़ा झटका : भाजपा को 24 में से 14 सीटें
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए मतदान के नतीजों से साफ हो गया है कि जनता को नीतीश-लालू महागठबंधन रास नहीं आ रहा है. भाजपा ने 24 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की.
बिहार विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल कहे जा रहे विधान परिषद् की 24 सीटों के नतीजे ने लालू यादव और नीतीश कुमार के महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है.
चुनाव के नतीजों में जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन अकेले भाजपा से ही पिछड़ गया. भाजपा और इसके साथी दलों ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन को केवल नौ सीटें मिली हैं. एक सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी.
पटना सीट निर्दलीय के खाते में गई है और यहां पर राजद के बागी रीतलाल ने बाजी मारी है. वह अभी बेऊर जेल में बंद है.
मधुबनी, बेगुसराय, सारण, रोहतास, मुंगेर, सहरसा, पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपालगंज,दरभंगा, समस्तीपुर, औरंगाबाद, पूर्णिया और कटिहार सीट पर कमल और उसके साथी दलों ने बाजी मारी.
भाजपा के लिए यह जीत विधानसभा चुनावों से पहले संजीवनी की तरह है. पिछले साल उपचुनावों में हार के बाद उसकी साख दांव पर थी.
जदयू को केवल छह सीटों पर विजय मिली. इनमें गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा और सीतामढ़ी शामिल है.
Comments
Post a Comment