सुबह 7 बजे होगी याकूब को फांसी, प्रेसिडेंट ने खारिज की दया याचिका
21 साल से जेल में बंद 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है। गवर्नर और सुप्रीम कोर्ट के बाद राष्ट्रपति से भी उसे कोई राहत नहीं मिली। अब उसे पहले से तय तारीख, यानी 30 जुलाई को सुबह 7 बजे फांसी होगी। इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे हैं। गृह मंत्री याकूब की फांसी को लेकर सरकार का पक्ष बताने पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय याकूब को माफी दिए जाने के खिलाफ है। राष्ट्रपति ने याकूब की अर्जी की फाइल गृह मंत्रालय के पास सलाह के लिए भेजी थी।
Comments
Post a Comment