समाज सेवा के लिए अपनी फ़िल्मों में पहने कपड़े नीलाम करेंगी जैकलीन !

मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकीं जैकलीन फ़र्नांडिस अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब चर्चा है कि जैकलीन चैरिटी करने का मन बना रही हैं।

समाज सेवा के लिए वो अपनी कुछ फ़िल्मों के आउटफ़िट्स भी नीलाम करेंगी। इन आउटफ़िट्स में उनके कुछ पसंदीदा ड्रेसेज़ भी शामिल हैं। नीलामी से मिले पैसे जैकलीन चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करेंगीं।
[next]

जो ड्रेसेज़ जैकलीन नीलाम कर रही हैं उसमें से कुछ आउटफ़िट्स उन्होंने फ़िल्म 'रेस 2' के गाने 'पार्टी ऑन माई माइंड' और 'किक' फ़िल्म के सॉन्ग 'हैंगओवर' में पहने हैं।

ख़बर है कि जैकलीन इन कपड़ों को ऑनलाइन नीलाम करेंगीं। वो जल्द ही सोशल मीडिया पर नीलामी की जानकारी देने वाली हैं। जैकलीन अपनी अगली फ़िल्म 'ब्रदर्स' की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में पुलिस ने बच्चों को चड्डी में निकला जुलूस

Rani Kamlapati Station भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन होगा अब भोपाल की गोंड रानी “ रानी कमलापति “ के नाम ...

अहमद की टोपी मोहम्मद के सर , ग्वालियर से शिवराज का कांग्रेस पर बड़ा हमला