दाऊद के आत्मसमर्पण की पेशकश सशर्त थी इसलिए कर दिया खारिज: शरद पवार



राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने शनिवार को कहा कि वरिष्ठ वकील राजजेठमलानी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के आत्मसमर्पण की इच्छा को लेकर उनसे संपर्क किया था लेकिन इसके लिए रखी गई शर्तें राज्य सरकार को स्वीकार्य नहीं थीं। यह पेशकश 1990 के दशक में पवार के मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल के दौरान की गई थी।

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह सच है कि रामजेठमलानी ने दाउद के लौटने की इच्छा के बारे में प्रस्ताव दिया था। लेकिन शर्त थी कि दाउद को जेल में नहीं रखा जाएगा। बल्कि उसे घर में रहने की अनुमति दी जाएगी। यह स्वीकार्य नहीं था। हमने कहा कि उसे कानून का सामना करना होगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री से जेठमलानी के बयान के बारे में पूछा गया था कि 1993 मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाउद भारतीय अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करना चाहता था लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार के मुखिया तत्कालीन मुख्यमंत्री पवार ने उसकी पेशकश ठुकरा दी थी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में पुलिस ने बच्चों को चड्डी में निकला जुलूस

Rani Kamlapati Station भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन होगा अब भोपाल की गोंड रानी “ रानी कमलापति “ के नाम ...

अहमद की टोपी मोहम्मद के सर , ग्वालियर से शिवराज का कांग्रेस पर बड़ा हमला