सीबीआइ जांच पर झुके शिवराज
मध्य प्रदेश सरकार आखिरकार व्यावसायिक परीक्षा मंडल [व्यापम] घोटाला और इससे जुड़ी मौतों की जांच सीबीआइ से कराने के लिए राजी हो गई है। कल तक एसआइटी जांच पर भरोसा जता रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एलान किया कि सरकार सीबीआइ जांच के लिए तैयार है। शाम को महाधिवक्ता कार्यालय ने हाई कोर्ट में सीबीआइ जांच के संबंध में आवेदन भी दे दिया। इस पर बुधवार को सुनवाई होगी। शिवराज ने कहा कि पिछले दिनों आरोपियों की मौत के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। जनता के मन में भी कई प्रश्न हैं। इनका निष्पक्ष उत्तर मिलना जरूरी है।
शायद मुख्यमंत्री को यह अहसास होने लगा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश सुना दिया तो इस्तीफे का दबाव संभालना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, शिवराज सरकार व्यापम घोटाले पर जिस तरह की गैरजिम्मेदारी और आपराधिक लापरवाही दिखाती आ रही है, उसे ध्यान में रखते हुए अब उसके किसी भी कदम को शक-शुबहे के बिना देखना असंभव है।
#vyapamScam
शायद मुख्यमंत्री को यह अहसास होने लगा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश सुना दिया तो इस्तीफे का दबाव संभालना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, शिवराज सरकार व्यापम घोटाले पर जिस तरह की गैरजिम्मेदारी और आपराधिक लापरवाही दिखाती आ रही है, उसे ध्यान में रखते हुए अब उसके किसी भी कदम को शक-शुबहे के बिना देखना असंभव है।
#vyapamScam
Comments
Post a Comment