संसद में भाजपा की संकट मोचक रहीं सुषमा स्वराज के मुद्दे पर धर्मसंकट में मोदी सरकार, दूसरे दिन भी सदन ठप
जिस मॉनसून
सत्र में देश संसद से कई अहम विधेयकों को पारित करने की उम्मीद कर रहा था,
उसका महत्वपूर्ण दूसरा दिन भी ललित मोदी प्रकरण व व्यापमं घोटाले पर
कुर्बान हो गया. विपक्ष इस पूरे मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के
खिलाफ जांच की मांग पर अडा है, जबकि सरकार का कहना है कि विपक्ष का तर्क
कमजोर है, लेकिन व्यवधान मजबूत है. विपक्ष ने इस पूरे मामले में
प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की है, वहीं सरकार कह रही है कि विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज स्वयं अपना पक्ष संसद में रखने को तैयार हैं. इन सब के
बीच फिलहाल, ऐसी कोई सूरत नहीं दिख रही है कि संसद सत्र को चलाने के लिए
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक सहमति बने.
Comments
Post a Comment