अचानक कहां ‘गायब’ हो गईं हैं जयललिता?



चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की तबीयत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अचानक कहां ‘गायब’' हो गईं हैं? डीएमके और कांग्रेस ये सवाल बार-बार पूछ रही हैं। दरअसल जयललिता पिछले 10 दिन से सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आई हैं और उनकी सरकार भी इस बारे में चुपी साधे हुए है।

अटकलें हैं कि जयाललिता लीवर ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जाने का प्रोग्राम बना रही हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में अमेरिकी डॉक्टरों के दल ने जयललिता का उनके निवास पर भी चेकअप किया, जबकि कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलनगोवन ने जयललिता की सेहत से जुड़ी बातों को सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जयाललिता राज्य की मुख्यमंत्री हैं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जनता को पता होना चाहिए। जयललिता आखिरी बार 4 जुलाई को राधाकृष्णन नगर विधानसभा उपचुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद विधायक पद की शपथ लेते नजर आई थीं।

Comments

Popular posts from this blog

AAP-Led Delhi Government Now Wants CCTVs in Police Stations

Slumdog Millionnaire' author Vikas Swarup to replace Syed Akbaruddin as MEA spokesperson?

BHEL Recruitment – 06 Supervisor Vacancy – Last Date 09 October 2015