मुफ्ती सरकार के साथ ईद मनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलवक्त छह देशों की यात्रा पर हैं, लेकिन उनके स्वदेश लौटने के ठीक बाद देश में सियासी चांद नजर आने वाला है. कश्मीर की वादियों ने इन दिनों रमजान के पावन महीने की खूशबू है, वहीं ईद पर सेवाइयों के सियासी स्वाद को बढ़ाने के लिए खुद प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाले हैं.
ईद उल फितर से पहले 17 जुलाई आखिरी शुक्रवार होगा. चांद दिखने के आधार पर ईद उल फितर 18 जुलाई या 19 जुलाई को मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री की यह यात्रा इस मायने में भी खास होने वाली है कि इससे पहले वह पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ से हुए विनाश की पृष्ठभूमि में दीपावली वाले दिन श्रीनगर गए थे.
Comments
Post a Comment