एलजी ने दी सहमति, स्‍वाति बनी DCW अध्‍यक्ष



नई दिल्‍ली। लंबे समय से दिल्‍ली महिला अयोग(डीसीडब्‍ल्‍यू) के अध्‍यक्ष पद पर स्‍वाति मालिवाल की नियुक्ति को लेकर दिल्‍ली सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच जंग खत्‍म हो गई है। उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने सोमवार को मालिवाल की डीसीडब्‍ल्‍यू के अध्‍यक्ष के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले उपराज्‍यपाल ने स्‍वाति मालिवाल की नियुक्ति निरस्‍त कर दी थी और कहा था कि दिल्‍ली सरकार ने नियुक्ति से पहले उन्‍हें जानकारी नहीं दी। इस मुद्दे को लेकर दिल्‍ली सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच फिर से तकरार बढ़ने लगी थी और बाद में दिल्‍ली सरकार ने नियुक्ति को अनुमति देने के लिए फाइल उपराज्‍यपाल को भेजी थी।

हालांकि, तब भी उन्‍होंने हस्‍ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद यह मामला और भी गर्म हो गया जब एलजी ने दिल्‍ली सरकार के मुख्‍य सचिव को पत्र लिखकर जवाब मांग लिया। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग के बीच तल्‍ख पत्र व्‍यवहार के बीच एलजी गृहमंत्री से मिलने पहुंचे थे। सोमवार को इस पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए एलजी ने नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

www.epassbhopal.com के जरिए ट्रांजिट ई पास के लिए आवेदन घर बैठे ही किए जा सकते हैं

PM Modi accepts Zuckerberg's invite to Q/A session & thanks Zuckerburg for inviting him to visit Facebook HQ

Suresh Prabhu-led Indian Railways is revamping train travel in these 8 ways