आमिर, शाहरुख, निकोल किडमैन, सरोगेसी- IVF से पैदा हुए हैं इनके किड्स
ये तो हम सभी जानते हैं कि सरोगेसी और IVF टेक्नीक के जरिए मां-बाप
बना जा सकता है। बता दें कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं,
जिन्होंने इसे अपनाया है। आज हम आपको ऐसे कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा
रहे हैं, जिन्होंने सरोगेसी और IVF टेक्नीक का सहारा लिया।
आमिर खान
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की वाइफ किरण राव ने बच्चे को जन्म देने के
लिए सरोगेसी का सहारा लिया। इसके बाद उनका बेटा आजाद पैदा हुआ। आजाद को कई
इवेंट्स में आमिर और किरण के साथ देखा गया है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का बेटा अबराम सरोगेसी के
जरिए पैदा हुआ है। बता दें कि अबराम ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से सिल्वर
स्क्रीन पर डेब्यू भी किया है। वहीं, आईपीएल में भी वह पिता शाहरुख के साथ
देखा गया है। शाहरुख के दो बच्चे आर्यन और सुहाना भी हैं।
Comments
Post a Comment