RSS नेता इंद्रेश का विवादित बयान, कहा-झुकी हुई कमर थी गांधी की पहचान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने महात्मा गांधी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। इंद्रेश ने यह बयान दिल्ली में भूटान दूतावास के एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने कहा, 'गांधी की पहचान थी हाथ में लाठी रखना और कमर झुका देना, अगर बापू नहीं झुकते तो देश नहीं बंटता।' इंद्रेश कुमार ने गांधी की तुलना विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों से करते हुए कहा कि ये सभी पोस्टरों में सीधे खड़े दिखाई देते हैं, लेकिन गांधी के पोस्टर भी उनकी झुकी हुई कमर ही दिखाते हैं।
Comments
Post a Comment