राखी सावंत ने सनी लियोनी पर बोला हमला, कहा-'पॉर्न के साथ उसे भी बैन कर दो'

नई दिल्ली : बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत ने पोर्न वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले का जहां समर्थन किया, वहीं उन्होंने अभिनेत्री सनी लियोनी पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। राखी ने कहा कि पॉर्न की तरह सनी लियोन पर भी बैन लगा देना चाहिए और उन्हें देश से घसीट कर बाहर कर देना चाहिए। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राखी ने कहा, 'बड़े-बड़े प्रधानमंत्री जो काम नहीं कर पाए वो मोदी जी ने कर दिखाया। मैं मोदी जी को धन्यवाद देती हूं। हर स्कूल में पोर्न फिल्म देखी जाती हैं। 11 साल के बच्चे भी स्कूल में बैठकर पोर्न फिल्म देखते हैं। बच्चों को मोबाइल फोन और लैपटॉप दिए जाते हैं जिसकी वजह से बच्चे बिगड़ रहे हैं। पोर्न के साथ ही इंडिया में सनी लियोनी को भी बैन कर दो। उसे देश से घसीट कर बाहर निकाल देना चाहिए। सनी की वजह से ही देश की बाकी एक्ट्रेस को एक्सपोज करना पड़ता है। जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं चाहती हूं कि मोदी जी ही देश के पीएम बने रहें।'

गौरतलब है कि सरकार ने अश्लील और हास्य सामग्री परोसने वाली 857 वेबसाइटों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था लेकिन प्रतिबंध लगाने की तीखी आलोचना का सामना करने के बाद सरकार ने गत मंगलवार को उन सभी वेबसाइटों पर से प्रतिबंध हटा लिया जिन पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री नहीं होती।
आंख मूंदकर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोशल मीडिया एवं अन्य फोरम में भारी आलोचना का सामना करने के बीच दूरसंचार विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘मध्यस्थों (आईएसपी) को निर्देश दिया जाता है कि वे 857 यूआरएल (वेबसाइटों) में किसी को भी निष्क्रिय नहीं करने के लिए स्वतंत्र है बशर्ते उनमें बच्चों से जुड़ी पोर्नोग्राफिक सामग्री न हो।’
पॉर्न वेबसाइटों पर रोक लगाने के सरकार के फैसले का कई कलाकारों ने भी विरोध किया था।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में पुलिस ने बच्चों को चड्डी में निकला जुलूस

Principles of healthy living by Mahatma Gandhi

Rani Kamlapati Station भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन होगा अब भोपाल की गोंड रानी “ रानी कमलापति “ के नाम ...