प्यू पीईडब्ल्यू ने जारी किया सर्वेक्षण ,सर्वे के अनुसार 87% तक पहुंची प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता
प्यू रिसर्च फाउंडेशन के गुरुवार को जारी एक सर्वे के मुताबिक मोदी के लोकप्रियता की रेटिंग 87 फीसदी तक पहुंच गई है ,पिछले साल भारत में बीजेपी नीत सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता रेटिंग में तेजी से इजाफा हुआ है। भले ही पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को संसद और उसके बाहर विपक्ष का भारी विरोध झेलना पड़ा हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई है।
प्यू ने छह अप्रैल से 19 मई, 2015 तक भारत में 2452 लोगों के बीच कराए गए अपने सर्वेक्षण के नतीजों में कहा की भारत के प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को ग्रामीण एवं कांग्रेस के परंपरागत गढ़ों में बड़ा समर्थन मिल रहा है , साथ ही बताया की उनकी लोकप्रियता पार्टी के लोगो तक ही सीमित नहीं है बल्कि कांग्रेस के कई नेता भी उनके मुरीद है||
Comments
Post a Comment