आकर्षक व्यक्तित्व एवं पर्सेनेलिटी की तर्ज पर सलमान रहे बाकि अभिनेताओं से आगे
बॉलीवुड के दबंग खान भारत की सबसे आकर्षक पर्सेनेलिटी की लिस्ट में सबसे आगे रहे है , यह बात ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी (टीआर) के एक सर्वे में सामने आई है. टीआर ने 16 शहरों में सर्वे कराया था. जिसके मुताबिक 'बजरंगी भाई' के एक्टर भारत के सबसे आर्कषक व्यक्तित्व बन गए हैं. खुद को ब्रांड इंटेलीजेंस कंपनी बताने वाली टीआरए की सूची में सलमान खान के बाद, अमिताभ बच्चन दूसरे और शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं|
महिलाओ में सबसे आकर्षक दिखने में आगे रही दीपिका पादुकोण , इस लिस्ट में खेल जगत की हस्तियों को भी शामिल किया गया है |
Comments
Post a Comment