ट्विटर क्वीन प्रियंका नजर आएँगी अमेरिकी टॉक शो 'जिमि किमेल लाइव ' में
प्रियंका चोपड़ा ने नये टॉक शो में नजर आने की खुशखबरी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों के साथ साझा की। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुबह के छह बज गए हैं, इसलिए अब एक्सट्रा टीवी और जिमी किमेल से इजाजत लूंगी। आपके साथ दिन बिताकर अच्छा लगा।‘
33 साल की अभिनेत्री के पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको' का रविवार से अमेरिका में प्रसारण शुरु हुआ। प्रियंका एक और टीवी कार्यक्रम ‘एक्सट्रा' में भी नजर आएंगी |
Comments
Post a Comment