अनियमितता को लेकर IAS अशोक खेमका सरकार के निशाने पर
हरियाणा
के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, उनपर
एक अहम पद पर रहते हुए प्रक्रियागत अनियमितताएं बरतने के आरोप लग रहे हैं।
खेमका पर अनियमितता के ये आरोप उनके हरियाणा स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के कार्यकाल के दौरान के हैं।
लोकायुक्त को सौंपी गई है रिपोर्ट
हरियाणा
सरकार की ओर से लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल को सौंपी गई रिपोर्ट में
खेमका पर ट्रांसफर आदेश हासिल करने के बाद हरियाणा स्टेट वेयर हाउस
कारपोरेशन में सामान की आपूर्ति और संस्थापन के लिए एक कंपनी को काम देने
का आरोप है।
इस
संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) धनपत सिंह का कहना है कि कुछ
प्रक्रियागत अनियमितताएं हैं जिनका उल्लेख लोकायुक्त को सौंपी रिपोर्ट में
किया गया है।
Comments
Post a Comment