देश भर में दस दिनों तक रहेगी गणेश चतुर्थी पर्व की धूम , PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई |
आज से दस दिनों तक गणेश चतुर्थी पर्व की धूम सारे देश में रहेगी , पी.एम. मोदी ने गणेश उत्सव पर सभी देशवासियों को बधाई दी |
हिन्दू धर्म और संस्कृति में किसी भी कार्य और पूजा में सबसे पहले शिव और पार्वती के पुत्र श्री गणेश को पूजा जाता है |
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है , श्रद्धालुओं में क्रिकेट जगत से लेकर फ़िल्मी हस्तिया भी शामिल है, मुंबई में २००० से भी ज्यादा छोटे बड़े पंडाल है , ऐसे में भगदड़ से बचने के खासे इन्तेजाम किये गय है , लगभग दशहजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किये गे है|
Comments
Post a Comment