देश भर में दस दिनों तक रहेगी गणेश चतुर्थी पर्व की धूम , PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई |




आज से दस दिनों तक गणेश चतुर्थी पर्व की धूम सारे देश में रहेगी , पी.एम. मोदी ने गणेश उत्सव पर सभी देशवासियों को बधाई दी |

हिन्दू धर्म और संस्कृति में किसी भी कार्य और पूजा में सबसे पहले शिव और पार्वती के पुत्र श्री गणेश को पूजा जाता है |

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है , श्रद्धालुओं में क्रिकेट जगत से लेकर फ़िल्मी हस्तिया भी शामिल है, मुंबई में २००० से भी ज्यादा छोटे बड़े पंडाल है , ऐसे में भगदड़ से बचने के खासे इन्तेजाम किये गय है , लगभग दशहजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किये गे है|

Comments

Popular posts from this blog

Soon, MNC restaurant at Bhopal airport for quality food

भोपाल के कोलार में लगा नौ दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम संशोधन विधेयक पर चर्चा में साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में भोपाल जेल का मुद्दा उठाया