एनसीसी की महिला पर्वतारोहियों ने माउंट त्रिशूल (7129 मीटर) फतह किया



नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक (डीजीएनसीसी) लेफ्टिनेंट जनरल ए. चक्रवर्ती ने माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई कर लौटी एनसीसी की महिला पर्वतारोहियों का आज नई दिल्ली में स्वागत किया। उन्होंने महिला कैडेट्स व उनके सहयोगी स्टॉफ को चोटी पर पहुंचने के अभियान में उनके शानदार प्रयास, महिला शक्ति के प्रदर्शन तथा प्रतिकूल परिस्थितियों व ऊबड़-खाबड़ इलाके की चुनौतियों पर काबू पाने में उनके साहस के लिए बधाई दी। 

इससे पहले अभियान दल के अगुआ कर्नल जी कार्की ने इस कठिन प्रयास के दौरान पेश आई चुनौतियों और अनुभवों को साझा किया। 7000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इस अभियान से एनसीसी कैडेट्स को ऊंची चोटियों और मौसम की विपरीत परिस्थितियों का काफी अच्छा अनुभव मिला है। यह उन्हें मई 2016 में एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान मददगार साबित होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

Soon, MNC restaurant at Bhopal airport for quality food

भोपाल के कोलार में लगा नौ दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम संशोधन विधेयक पर चर्चा में साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में भोपाल जेल का मुद्दा उठाया