विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ने राष्ट्रपति को ईमेल से भेजा इस्तीफा : राष्ट्रपति ने कहा ईमेल से पत्राचार मान्य नहीं|
विश्व भारती के कुलपति सुशांत दत्तागुप्ता ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ईमेल से अपना इस्तीफा भेजा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति सचिवालय से इस्तीफा पत्र मिला है लेकिन उन्होंने कुलपति से इस्तीफे का लिखित पत्र मांगने पर जोर दिया क्योंकि ईमेल से पत्राचार मान्य नहीं है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अगुवाई वाले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति को नोटिस भेजकर पूछा था कि उन पर लगे आर्थिक और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप की वजह से क्यों न उनको हटा दिया जाए। मंत्रालय ने कथित रूप से दत्तागुप्ता को वित्तीय एवं प्रशासनिक गड़बड़ियों का दोषी पाने के बाद उनकी फाइल राष्ट्रपति के पास भेजी थी।
Comments
Post a Comment