केंद्र में बीजेपी सरकार आने से देश की विश्व में बानी पहचान : मोहन भागवत



देशभर में दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. भागवत ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जंयती का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर में शंकराचार्य और भगवान बुद्ध के गुण थे.

मोहन भागवत ने कहा कि भारत को पूरी दुनिया को नेतृत्व देने वाला देश बनाना है। अब देश में विश्वास का माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि अब लगातार हमारे देश की विदेशों में प्रतिष्ठा बढ़ रही है। डेढ़ साल में भारत ने विदेशों से संबंध पुर्नस्थापित किया है. भारत की गीता, मान सम्मान फिर से स्थापित हो रही है. भारत विकसित देश रहा है लेकिन विकास केवल वैभव से नहीं होता. रावण भी बहुत बड़े साम्राज्य का शासक था पर कोई भी रावणराज की बात नहीं करता है, रामराज्य की बात करता है.

उन्होंने कहा कि एकता बनाए रखने के साथ गुणवत्ता बनाए रखनी होगी। सिर्फ नीति बनाने से काम नहीं चलेगा, नीति बनाने वालों को उसकी जमीनी हकीकत जाननी होगी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में पुलिस ने बच्चों को चड्डी में निकला जुलूस

Rani Kamlapati Station भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन होगा अब भोपाल की गोंड रानी “ रानी कमलापति “ के नाम ...

अहमद की टोपी मोहम्मद के सर , ग्वालियर से शिवराज का कांग्रेस पर बड़ा हमला