रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव संजय प्रताप सिंह और उनके निजी सहायक की गिरफ्तारी




2.2 लाख रुपये की कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव (वरिष्ठ आइएएस) एसपी सिंह को सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों का कहना है कि कार्यालय सहायकों, सुरक्षा गार्ड तथा दूसरे कर्मचारियों की सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी के मालिक ने आरोप लगाया कि 1984 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह बिलों को मंजूरी देने के एवज में 2.2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

बताया जाता है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन अभियान के समय से केजरीवाल से जुड़े आप के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने की एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने सरकार को भी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए हैं पर समाज कल्याण विभाग से उन्हें सुरक्षाकर्मियों के रुपये नहीं मिल रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

AAP-Led Delhi Government Now Wants CCTVs in Police Stations

Rani Kamlapati Station भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन होगा अब भोपाल की गोंड रानी “ रानी कमलापति “ के नाम ...

भोपाल में पुलिस ने बच्चों को चड्डी में निकला जुलूस