700 स्कूलों के 3500 शिक्षक देंगे स्टूडेंट की तरह परीक्षा
10वीं-12वीं की परीक्षा में जिन सरकारी स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है, उनके शिक्षकों को अब स्टूडेंट्स की तरह एग्जाम देना हाेगा। प्रदेश के एेसे 700 स्कूलों के करीब 3.5 हजार शिक्षकों काे विषयवार परीक्षा के इस दाैर से गुजरना हाेगा। 12 जून काे जिला स्तर पर इनकी एक साथ परीक्षा होगी।विद्यार्थियों काे दिए गए पिछले चार साल के प्रश्न-पत्राें में से काेई एक पेपर इन्हें हल करना हाेगा। मूल्यांकन के बाद इन्हें ए, बी, सी, डी ग्रेड दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने अधिकारियों काे इसके निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment