दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची हवन करने वाले महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़े से बर्खास्त
उज्जैन. भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजयसिंह की जीत के लिए मिर्ची हवन करने वाले महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद महाराज को निरंजनी अखाड़े से बर्खास्त कर दिया है। अखाड़े के सचिव एवं मंशा माता मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया महामंडलेश्वर का यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए उन पर यह कार्रवाई की जा रही है। अखाड़े में रहते हुए उन्हें अखाड़े के नियमों का पालन करना चाहिए। अखाड़े के साधु-संत किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होते हैं।
Comments
Post a Comment