भोपाल में पुलिस ने बच्चों को चड्डी में निकला जुलूस, वायरल वीडियो में भोपाल पुलिस द्वारा बच्चों को इनरवियर में परेड करते देखा गया डीआईजी इरशाद वली ने कहा की अगर बच्चों को उठक बैठक लगाने के लिए मजबूर किया गया तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डायल 100 की टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है । डीआईजी इरशाद वली ने बताया की जांच जारी है !
पूर्व कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी को मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल की मलहरा सीट से कांग्रेस के टिकट पर डेढ वर्ष पहले विधायक चुने गए प्रद्युम्न सिंह लोधी ने आज यहां विधायक पद से त्यागपत्र देने के बाद औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में श्री लोधी ने भाजपा की औपचारिक तौर पर सदस्यता ग्रहण की।
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भोपाल के कोलार में नौ दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। भोपाल के कलेक्टर और डीआईजी ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं की सुविधा जारी रहेगी। वहीं इससे पहले राज्य सरकार ने सभी शहरी इलाकों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में दो दिन तक सबकुछ बंद करने का फैसला किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह कभी नहीं चाहते कि राज्य में पूर्ण बंदी लागू हो, लेकिन बेकाबू हालात के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण बंदी की गई है। छिंदवाड़ा, शाजापुर समेत अन्य जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है। छिंदवाड़ा में अगले 7 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन लागू है।
Comments
Post a Comment