2009 बैच के उत्कृष्ट आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया हो सकते है भोपाल के नये कलेक्टर

भोपाल। मुख्यमंत्री और सीएस की गुड़ बुक में शामिल मध्यप्रदेश कैडर के 2009 बैच के उत्कृष्ट आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया हो सकते है  भोपाल के नये कलेक्टर।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशानिक सर्जरी की तैयारी प्रारंभ कर दी है जिसके तहत पहले राजगढ़, फिर इंदौर और अब भोपाल कलेक्टर को बदलने की पूरी तैयारी हो गयी है और इसी क्रम में 2009 बैच के उत्कृष्ट ईमानदार और कई नवाचारों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर स्कॉच अवार्ड जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की शैली रखने वाले युवा, ईमानदार और तेज़ तर्रार IAS  की इमेज रखने वाले अविनाश लावानिया को कलेक्टर भोपाल बनाया जा रहा है।

जिसका मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने अनुमोदन कर दिया है, जिसके आदेश आज कल में जारी हो जाएंगे।

2 दिन पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अविनाश लवानिया को एक विशेष मिशन के लिए 3 सदस्यीय वरिष्ठ अधिकारियों की बनाई गई हाई पावर कमेटी में बतौर मेम्बर शामिल कर इंदौर भेजा हुआ है।

अविनाश लवानिया ब्यूरोक्रेसी सर्किल में अपनी ईमानदार, तेज़ तर्रार छवि के साथ युवा अधिकारी और स्वच्छ प्रशासन देने की जवाबदेही की मिसाल के रूप में फेमस है।

Comments

Popular posts from this blog

Rani Kamlapati Station भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन होगा अब भोपाल की गोंड रानी “ रानी कमलापति “ के नाम ...

भोपाल में पुलिस ने बच्चों को चड्डी में निकला जुलूस

Big breaking bhopal : ट्राइलॉजी हुक्का लाउन्ज सील