चर्चित हनी ट्रैप से भी बड़ा कांड साबित हो सकता है
भोपाल में प्रशासन की नाक के नीचे नाबालिग लड़कियों के शोषण का पूरा रैकेट फलफूल रहा था। मगर किसी को कोई भनक नहीं लगी ! इसमें कई बड़े बड़े लोगो और बिल्डर के नाम सामने आने की आशंका है ! प्यारे मिया अभी भी फरार है , मुख्य मंत्री ने आज ही जानकारी देने वाले को १० हज़ार इनाम की घोषणा की है ! सवाल ये है की इन पार्टिओ पर पुलिस की कभी नज़र क्यों नहीं गई ? कई पुलिस वालो का मानना है की यह चर्चित हनी ट्रैप से भी बड़ा कांड साबित हो सकता है !
Comments
Post a Comment